लेखन
जब आप दूसरों के लिये लिख रहें हों, तब अपने वाचकों को समझने का प्रयास कीजिए.
अपने विचारों को साफ़ और सरल भाषा में व्यक्त करें, ताकि गलतफ़हमियाँ न हों. जब छोटे शब्दों से काम चलता हो, तो बड़े शब्दों क प्रयोग न करें.
अपनी फ़ोरम-पोस्टों को सन्क्षिप्त रखिए. एक विशाल पोस्ट लिखने की जगह कई सारी सन्क्षिप्त पोस्ट लिखिए (ये पोस्ट आप अलग-अलग फ़ोरम्स में पोस्ट कर सकते हैं)
अगर आपका लेख सही नहीं है, तो उसे दोबारा सम्पादित करें. फ़ोरम में भी आपके पास फ़ोरम में भी आपके पास अपने लेख को सुधारने के लिए maxeditingtime/60 मिनट का समय होता है.
दूसरों से चर्चा करते समय, दिलचस्प सवाल पूछ्ने क प्रयास कीजिए। इससे आप्को और दूसरों को विचार करने व सीखने का अवसर मिलेगा.