ऑथेन्टिकेशन का तरीका बदलना
इस मेन्यू का प्रयोग् करके आप इस यूज़र के लिये ऑथेन्टिकेशन का तरीका बदल सकते हैं।
क्रिपया इस बात से अवगत रहें कि यह इस पर निर्भर है कि आपने साइट के लिये कौन से ऑथेन्टिकेशन के तरीका सेट किये हैं और आप किन सेटिंग्स का प्रयोग कर रहे हैं।
यहां पर गलत बदलाव करने पर हो सकत है कि यह यूज़र लॉग-इन ना कर पाये या अपना एकाउन्ट पूरी तरह से डिलीट् ना कर पाये। इसलिये इसका प्रयोग तभी करें अगर आपको पता है कि आप क्या कर रहें हैं।